राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। ज़मीन पर क़ब्ज़े की नीयत से पहुँचे कुछ लोगो द्वारा तोड़फोड़ करने और फ़ायर करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में कोलायत थाने में बिठनोक निवासी दिनेश कुमार पुरोहित ने किलूराम,सोमराज,पूनमराम,श्रवण राम,अनादाराम के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित इसके खेत में आए और पट्टियाँ,तरबंदी को तोड़ दिया। जब रोकने का प्रयास किया तो आरोपित ने डराया धमकाया और हवाई फ़ायर किया। जिसके बाद जान से मारने की धमकी देकर चले गए।
