एन आर हैप्पी और जे.बी.सी. हुई बाहर
राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज बीकानेर के द्वारा आयोजित हो रहे स्वर्णकार प्रीमियर लीग मैच में आज दिन का पहला मैच एन आर हैप्पी और रॉयल पंजाब और दूसरा मैच सोनी किंग्स और जे.बी.सी. बीकानेर के बीच खेला गया। स्वर्णकार समाज के मीडिया प्रभारी अनिल सोनी ने बताया कि रेलवे स्टेडियम मैदान पर खेले गए मुकाबले में एन आर हैप्पी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 130 रन बनाए। जवाब में रॉयल पंजाब ने 6 विकेट खोकर 132 रन बनाकर 4 विकेट से मैच जीतकर टूर्नामेंट में आगे की राह बनाई। मैच में पन्नालाल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। वही दूसरे मैच में सोनी किंग्स ने जे.बी.सी. को 100 रन से हराकर आगे की राह बनाई। जिसमें सोनी किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 193 रन 8 विकेट के नुकसान पर बनाए। जिसके जवाब में जे.बी.सी. ने टारगेट का पिछा करते हुए 93 रन पर ढेर हो गई। प्लेयर ऑफ द मैच जितेंद्र कड़ेल रहे। दोनों मैचों की समाप्ति के पश्चात समाज अध्यक्ष मनीष लांबा ने टीमों की जीत की बधाई दी। इस दौरान द्वारका प्रसाद सोनी, खेल संयोजक दिलीप सोनी,ओमप्रकाश जोड़ा,सीताराम लावट सहित अन्य समाज बंधु उपस्थित रहे।
Leave a Comment