Cricket News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। बांग्लादेश में बेकाबू होते हालातों के बीच बांग्लादेश टीम और बोर्ड ने वल्र्ड कप टी-20 के भारत में होने वाले मैचों को खेलने से मना कर दिया। जिसके बाद से ही लगातार आईसीसी की बैठकों का दौर जारी था। ऐसे में अब आईसीसी ने बांग्लादेश टीम को टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल कर लिया। दुबई में हुई बैठक के दौरान आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने यह फैसला लिया। आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बात की जानकारी दी।


गुरुवार को आईसीसी से दी गई 24 घंटे की डेडलाइन के बावजूद बांग्लादेश सरकार ने भारत में खेलने से इनकार कर दिया, जिसके बाद आईसीसी ने यह कदम उठाया। भारत में मैच कराने के आईसीसी के फैसले के खिलाफ बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने डिस्प्यूट रिजोल्यूशन कमेटी में अपील दायर की थी, लेकिन उसे भी खारिज कर दिया गया।


