राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। बीती रात को अत्यधिक तीव्रता के भूकंप से तबाही की खबर सामने आयी है। यह भूकंप अफगानिस्तान में आया है। जहां पर रविवार रात 11:47 बजे (स्थानीय समयानुसार) 6.3 तीव्रता का भूकंप आया। इसकी तीव्रता 6 मापी गई। अब तक कम से कम 622 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1500 से ज्यादा लोग घायल हैं। अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, भूकंप जलालाबाद शहर से लगभग 17 मील दूर आया। जलालाबाद की आबादी करीब दो लाख है और यह राजधानी काबुल से सड़क मार्ग से 100 मील से भी कम दूरी पर है। रातभर शहर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा मौतें पड़ोसी कुनार प्रांत में हुई हैं। अल जजीरा के मुताबिक भूकंप का असर पड़ोसी देश के एक बड़े इलाके में भी महसूस किया गया, जिसमें पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब प्रांत भी शामिल हैं।