राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पार्षद और उसके पति पर हमला करने की खबर सामने आयी है। घटना अनूपगढ़ के वार्ड नम्बर 31 की है। इस सम्बंध में पार्षद रीना ने अश्कर अली,अरबाज खान और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थिया ने बताया कि पिछले दो-तीन दिनों से उनके वार्ड में आरोपित तलवारें, डंडे और अन्य हथियार लेकर घूम रहे थे। इस संबंध में स्थानीय निवासियों ने शिकायत की, जिसके बाद उनके पति शेरसिंह ने उनके साथ समझाइश करने की कोशिश की।
बातचीत के दौरान आरोपियों ने उनके पति शेरसिंह पर हमला कर दिया, जिसमें उनके सिर पर गंभीर चोट आई। जब रीना धालीवाल ने अपने पति को बचाने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने उन्हें भी निशाना बनाया। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपित ने उसके साथ भी मारपीट की। इस दौरान सभी पार्षदों ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।