पार्षद बोले-महापौर के कारण हम रहे जनता के बीच जाने लायक,देखें वीडियो

राजस्थान 1st न्यूज की पेशकश
पार्षदों से विकास का हिसाब किताब

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर सहित प्रदेश के अनेक निकायों का कार्यकाल खत्म हो गया है। जिसके बाद प्रदेश सरकार ने बीकानेर सहित अनेक निकायों में प्रशासकों की नियुक्ति कर दी गयी है। पार्षदों के कार्यकाल पूर्ण होने के बाद राजस्थान फस्र्ट न्यूज ने शुरू किया है पार्षदों से पांच साल के काम का हिसाब किताब की सीरीज
आज पहली कड़ी में हमारे साथ रहें वार्ड 22 से भाजपा के युवा पार्षद प्रतीक स्वामी। जिनसे जानी वार्ड के विकास को लेकर जानकारियां।

सवाल- वार्ड में क्या विकास कार्य करवाएं गए
जवाब- करीब तीन करोड़ रूपए से सड़क,नाली के कार्य करवाएं गए। जिनमें कई ऐसी सड़कें भी थी। जो कि वर्षो से लंबित थी।

सवाल-ऐसे कार्य जो ऐतिहासिक थे
जवाब- वार्ड की अधिकांश गलियां वर्षो से अंधेरे में थी लेकिन अब सभी गलियों में लाइड की रोशनी हो गई है साथ ही एक ऐसा नाला था जो कि तीन वार्डो से गुजरता है। उसके लिए प्रयास किए और कुछ हद तक हम सफल भी रहें।

सवाल- नशा शहर में बढ़ रहा है और आपका क्षेत्र भी उसके टॉप पर है क्या किया
जवाब-नशे को लेकर में खुद वार्ड के घरों तक पहुंचा। नशा करने वाले और बेचने वालों से निवेदन किया कि नशा काली दुनिया की और ले जा रहा है। ऐसे में इसे बंद किया जावे। जिसका फर्क पड़ा और कई लोगों ने मेरे निवेदन पर इससे दूरी बना ली साथ ही वार्ड के बीच में एक शराब की दुकान थी। जो कि वार्ड वासियों के सहयोग से दूसरी जगह पर चली गयी।

सवाल-कोरोना काल में कैसे आपने जनता के लिए काम किया
जवाब-मेरे चुनाव जीतने के कुछ ही माह में कोरोना आ गया। हम नए थे और कोरोना जैसी बीमारी ने एकबार तो डऱा ही दिया। जिसके बाद हमने प्रयास शुरू किए और कोरोना काल में हर रोज तीन सौ से अधिक पैकेट भोजन की व्यवस्था उन लोगों के लिए की जो कि सुबह कमाकर शाम को खाने वाले होते हैं।

ऐसे ही सवालों की जवाबों की पुरी बातचीत के लिए नीचे दिए गए यूट्यूब,फेसबुक पेज पर देख सकते हैं साक्षात्कार।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!