राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। लूणकरणसर में कल कांग्रेस के ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय का शुभारंभ किया जाएगा। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजय गोदारा ने बताया कि इस अवसर पर कांग्रेस जिला प्रभारी अनूपगढ़ विधायक शिमला नायक ,नोखा विधायक सुशीला रामेश्वर डूडी , पीलीबंगा विधायक विनोद गोठवाल, लूणकरणसर से विधायक प्रत्याशी पीसीसी महासचिव डॉ राजेन्द्र मूँड, पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी, बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग , शहर जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत,केशकला बोर्ड पूर्व अध्यक्ष महेंद्र गहलोत, भूदान बोर्ड चेयरमैन लक्ष्मण कड़वासरा,बीकानेर जिला प्रमुख मोड़ाराम मेघवाल, पूर्व सांसद प्रत्याशी मदनगोपाल मेघवाल, नापासर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लूँबाराम मेघवाल सहित कई नेता और पूरे विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल होंगे । सम्मेलन में आगामी पंचायत राज और निकाय चुनावों के साथ ही इलाके में किसान- नौजवान – मजदूर के मुद्दों पर चर्चा होगी ।सम्मेलन के समापन के बाद उपखंड अधिकारी को किसानों की स्थानीय समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन भी सौंपा जाएगा ।
