विधायक भाटी और पुलिस के बीच तकरार,पहुंचे थाने और बोले-करों अब गिरफ्तार,बैठे धरने पर,पढ़ें खबर-Mla

Mla राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बिजली कंपनी से मुआवजा मांग रहे ग्रामीणों को पुलिस डिटेन कर थाने ले आई। इसमें एक 2 महीने के बच्चे की मां भी थी। जिसके बाद मामला बढ़ गया। मामला बाड़मेर की शिव विधानसभा के मणिहारी गांव का दोपहर का है। जहां पर ग्रामीण बिजली कंपनी से मुआवजे की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन के दौरान पुलिस कई लोगों को गिरफ्तार कर ले आयी।

 

इस दौरान एक दो महीने के बच्चे की मां को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद शिव विधायक रविन्द्र ङ्क्षसह भाटी आग बबूला हो गए। अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंच गए। जहंा पर भाटी ग्रामीणों और अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए।

यहां मौजूद पुलिसकर्मियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। भाटी ने पुलिस अधिकारियों से कहा- आप लोगों में ईमान-धर्म नहीं है। सैलरी राज (सरकार) से लेते हो और नौकरी बिजली कंपनी की करते हो। छोड़ दो ये नौकरी और उतार दो वर्दी।
इसके बाद थाने के एसएचओ शिव मनीष देव और विधायक में कहासुनी हो गई। एसएचओ ने विधायक से कहा कि आप 100 लोगों के सामने ऐसी बातें कर रहे हो। वर्दी पहले मैं ही उतार देता हूं। हमारा पक्ष सुने बिना आप कुछ भी कह सकते हैं।

 

बता दे कि बाड़मेर जिले के शिव उपखंड में कंपनी पावर ग्रिड की ओर से लाइट लाइन बिछाने और पोल खड़े किए जा रहे थे। इस दौरान मणिहारी गांव में अपनी जमीन पर पोल लगाने और तार निकालने का मुआवजा मांगने ग्रामीण आ पहुंचे। मुआवजा नहीं देने के विरोध में ग्रामीण अड़ गए। इसके बाद स्थानीय पुलिस-प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित चार को डिटेन कर लिया। इसके बाद पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई। पुलिस मुआवजा मांग रहे लोगों को घसीट कर ले जाने लगी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!