HTML tutorial


]

स्व. सोना देवी की स्मृति में प्रतियोगिता,कल होगे सेमीफाइनल




राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। सागर स्थित डगआउट एस्ट्रो टर्फ फुटबॉल एरिना में सादुल फुटबॉल एकेडमी के तत्वाधान स्व. सोना देवी तावणीयाँ स्मृति फाइव ए साइड रात्रिकालीन फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन तीन प्रीक्वार्टर और चार क्वार्टरफाइनल सहित सात मुकाबले खेले गए। आयोजन से जुड़े भैरूरतन ओझा ने बताया कि सादुल फुटबॉल एकेडमी बी ने गजनेर एफ सी को 10 – 2 से, आजाद एफ सी ने मालासर वन को 7- 4 से, सादुल फुटबॉल एकेडमी वन ने एनआरसी को 5-2 से,पुष्करणा एफ सी ने एफसीयूबी को 2-1 से जी एफ एफ सी ने आजाद एफ सी को 3-0 से, सॉकर किंग ने सादुल फुटबॉल एकेडमी बी को ट्राइब्रेकर में 2-0 से तथा सादुल फुटबॉल एकेडमी वन ने एम बी सी सीनियर को 16-6 से हरे। यशवर्धन राजपुरोहित ने बताया कि प्रतियोगिता में शुक्रवार को दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच सॉकर किंग और जी एफ एफसी तथा दूसरा मैच सादुल फुटबॉल एकेडमी वन और पुष्करणा एफसी के बीच शाम सात बज से खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में आशीष दुबे,देवेंद्र सिंह, राहुल ओझा, हर्षित, भरत, दीपक, मानवेंद्र, योगेंद्र, सरवन व्यास आदि मौजूद रहे।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!