राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सिस्टम की लापरवाही कहें या फिर जिम्मेवारों की उदासीनता जिसके कारण एक गाय माता की अकाल मौत हो गयी। घटना जवाहर नगर क्षेत्र की हे। जहां पर खुले पड़े चैंबर में गिर जाने से गाय की मौत हो गयी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आक्रेाश व्यक्त करते हुए लापरवाही के आरोप लगाए। स्थानीय लोगों ने इस सम्बंध में बताया कि लंबे समय से खुले पड़ें चैंबर में गाय गिर गयी।


जिसकी सूचना कलक्टर ऑफिस और निगम में दी गयी लेकिन जब तक गाड़ी आई तब तक गाय की मौत हो गयी। जिसे जेसीबी की सहायत से निकाला गया। स्थानीय लोगों के अनुसार करीब एक महीने से समस्या है और शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई। जिसके चलते यह घटना घटित हुई है। बता दे कि शहर में खुले पड़े चैंबर लगातार दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रहे है लेकिन ना तो अधिकारी और ना ही संबधित ठेकेदार इसको लेकर कोई ठोस एक्शन ले रहे हैं।



