Bikaner News व्यापारी-बोले खराब हो रही दुकानदारी,देखें वीडियो
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शहर में जगह-जगह पर सड़कें टूटी पड़ी है तो दूसरी और लगातार नाले ओवरफ्लो हो रहे है। जिसके चलते आमजन के साथ-साथ दुकानदार और व्यापारी भी परेशान है। आज फड़बाजार क्षेत्र में भी दुकान के आगे बना नाला एकबार फिर ओवरफ्लो हो गया। जिसके चलते नाले का पानी सड़क पर आ गय और दुकानदार परेशान होते रहे।
जिसके बाद दुकानदारों ने अपनी समस्या निवर्तमान पार्षद और युवा नेता प्रफुल्ल हाटीला को अपनी समस्या बताई और हाटीला के नेतृत्व में निगम कार्यालय पहुंचे। जहां पर निगम कार्यालय में समस्या को लेकर ज्ञापन दिया। इस सम्बंध में प्रफुल्ल हाटीला ने बताया कि बीते दिनों हमारे द्वारा निगम में व्याप्त समस्याओं को लेकर निगम प्रदर्शन किया गया था। जिसके बाद से ही बीकानेर की समस्याओं की जानकारियां सामने आ रही है।
हाटीला ने बताया कि फड़बाजार क्षेत्र में हाजी बिल्डि़ंग के पास से बाजार की और जाने वाली सड़क पर लंबे समय से नाले से जुड़ी समस्या है। जहां पर हर रोज नाला ओवरफ्लो हो जाता है और पानी सड़कों पर आ जाता है। जिसके चलते आमजन और व्यापारी दोनों परेशान हो जाते है।
जिसके चलते आज निगम कार्यालय में प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया है। हाटीला ने बताया कि निगम अधिकारियों ने जल्द इस समस्या का उचित समाधान करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान पुरूषोतम भाटी,विजय हाटीला,अनिल भाटी,विनोद कुमार,राजु,संजय सारस्वत,रूपजी माली,धीरज रजवानीयां सहित फड़ बाजार व्यापार मंडल के लोग मौजूद रहें।