राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अलसुबह स्लीपर बस और कंटेनर के बीच भिड़त हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना चुरू के रतनगढ़ की है।जहां पर बीरमसर टोल प्लाजा से रतनगढ़ के बीच यह हादसा हुआ है। इस हादसे में बस और कंटेनर आगे से पुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गए। बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गयी। करीब दो दर्जन सवारियों को चोटें आयी है। जिनमें से करीब आधा दर्जन सवारियों को गंभीर चोटें आयी है। जानकारी के अनुसार बस जयपुर से श्रीगंगानगर की और जा रही थी। वहीं कंटेनर ट्रक जयपुर की और जा रहा था। हादसे के बाद हाईवे पर जाम सा लग गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम,टोल प्लाजा के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और क्रेन के माध्यम से यातायात को सही करवाया गया। इस दौरान कंटेनर के खलासी व ड्राइवर केबिन में फस गए। जिन्हें क्रेन के माध्यम से निकाला गया।
