cm bhajanlal news राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश के सीएम भजनलाल शर्मा आज कुछ ही घंटे के बीकानेर के दौरे पर है। सीएम स्वामी केश्वानंद विश्वविद्यालय के राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन को सम्बोधिंत कर रहे थे। इसी दौरान सीएम जब मंच से भाषण दे रहे थे तो अचानक से ही तेज हवा के झोंके ने प्रशासन के व्यवस्था की पोल खोल दी। तेज हवा के झोंके में कई जगहों से टेंट टूट गए और गिर गए। इसके चलते एकबारगी तो हड़कंप मच गया और सम्मेलन पहुंचे लोग भौचक्के रहे गए कि आखिर क्या हो गया। हालांकि इस दौरान सीएम मंच से भाषण देते रहें। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ओर पुलिस ने मोर्चा संभाला ओर व्यवस्था बनाने में जुटे। गनीमत रही कि किसी को चोटें नहीं लगी।
बीकानेर में सीएम की सभा में अचानक मचा हड़कंप,लोग रह गए सन्न,देखें वीडियो -cm bhajanlal news
