राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। लंबे समस से बीकानेर के इंतजार को आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के महत्वपूर्ण निर्णय ने विराम लगा दिया है। सीएम ने बीकानेर एवं जैसलमेर जिले में अक्षय ऊर्जा आधारित उत्पादन इकाइयों की स्थापना के लिए राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड को भूमि आवंटन के प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की है।
प्रस्ताव के अनुसार, बीकानेर जिले की पूगल तहसील के दीनसर व बराला गांव में 393.04 हैक्टेयर भूमि आवंटित किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। वहीं, बीकानेर तहसील के गांव सवाईसर, बज्जू तहसील के गांव बिकोलाई तथा पूगल तहसील के गांव करणीसर भाटियान में कुल 2320.46 हैक्टेयर भूमि के आवंटन को स्वीकृति दी गई है।