Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सीएम भजनलाल शर्मा बीकानेर आ रहे है। जिसको लेकर भाजपा से लेकर प्रशासन द्वारा तेजी से तैयारियां की जा रही है। इसी कड़ी में आज जिला प्रशासन के आला अधिकारियों और भाजपा से जुड़े नेताओं अलग-अलग व्यवस्था को लेकर लंबी बैठकें की। सीएम भजनलाल शर्मा स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व यानि 14 अगस्त को बीकानेर आएंगे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 14 अगस्त को भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के साथ ही अब बीकानेर शहर में भी जनसभा को संबोधित करेंगे। बॉर्डर पर वे बीएसएफ के जवानों से संवाद करेंगे। बीकानेर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में आजादी के समय हुए विभाजन के मुद्दे पर सभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी तैयारी में जुट गई है।
भाजपा के प्रवक्ता मनीष सोनी ने बताया- मुख्यमंत्री के 14 अगस्त को प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर तैयारी की जा रही है। इस संबंध में एक बैठक किसान आयोग व संभाग प्रभारी अध्यक्ष सी आर चौधरी, धोद विधायक गोवर्धन वर्मा, रतनगढ़ के पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि ने बैठक में जनसभा को लेकर चर्चा की।
जनसभा पॉलिटेक्निक कॉलेज में 14 अगस्त की दोपहर 12 बजे शुरू होगी। मुख्यमंत्री बारह बजे पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंच जाएंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री खाजूवाला पहुंचेंगे। जहां भारत पाकिस्तान सीमा पर स्थित कोड़ेवाला पोस्ट पर बीएसएफ जवानों से संवाद करेंगे।बीकानेर में मुख्यमंत्री विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर देश के बंटवारे के दर्द पर चर्चा करेंगे।