cm bhajan lal sharma मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी
राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा बुधवार प्रात: 9.25 जयपुर एयरपोर्ट से प्रस्थान कर प्रात: 10.05 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री यहां से प्रात: 10.10 बजे प्रस्थान कर प्रात: 10.30 बजे स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। जहां विश्वविद्यालय के स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन एवं एफपीओ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12.30 बजे यहां से प्रस्थान कर दोपहर 12.50 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा यहां से दोपहर 12.55 बजे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। बीकानेर में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके साथ ही एफपीओ के कार्यक्रम में भी मौजूद रहेंगे।