दो दिनों तक बीकानेर रहेंगे सीएम भजनलाल शर्मा,कार्यक्रम जारी





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 मई को बीकानेर दौरे की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दो दिन बीकानेर दौरे पर रहेंगे। शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने बताया मुख्यमंत्री कल 2:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगे। बीकानेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौरे को लेकर लगातार बैठके करेंगे ओर देशनोक करणी माता के मंदिर सभा स्थल का दौरा करेंगे। 22 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सभी कार्यक्रम में भाग लेंगे।

HTML tutorial
HTML tutorial

 

इसको लेकर मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। शेड्यूल के अनुसार सीएम शर्मा 21 मई की दोपहर को 2:20 पर बीकानेर पहुचेंगे। जहां नाल से सर्किट हाऊस पहुचेंगे। जहां पर स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और रात्रि विश्राम बीकानेर के सर्किट हाउस में करेंगे।

वहीं 22 मई को सुबह 10 देशनोक पहुचेंगे। 11 बजे देवी के दर्शन करेंगे। साढ़े ग्यारह बजे रेलवे स्टेशन देशनोक पहुचेंगे। स्टेशन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। जहां स 12 बजे पलाना सभा स्थल पर पहुचेंगे। 12 से 1 बजे तक विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास में भाग लेंगे। जिसके बाद 1 बजे हेलीपेड़ से रवाना होंगे और सवा दो बजे नाल से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!