राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 26 मार्च को बीकानेर आ सकते हैं। मुख्यमंत्री के आने की सूचना के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। दरअसल, राजस्थान दिवस का कार्यक्रम इस बार बीकानेर में प्रस्तावित है। इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बीकानेर आ सकते हैं, जबकि महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के लिए राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े भी उसी दिन बीकानेर में होंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना के बाद जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने जिला स्तर के सभी अधिकारियों की मीटिंग रविवार सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट में रखी है। माना जा रहा है कि राजस्थान के कार्यक्रमों की पूरी श्रृंखला तैयार होगी। जिसमें एक दिन का कार्यक्रम बीकानेर में हो सकता है। राजस्थान दिवस तीस मार्च को हैं और मुख्यमंत्री की यात्रा 26 मार्च को हो रही है। मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के अनेक विभागों के मंत्री भी बीकानेर आ सकते हैं। मुख्यमंत्री की यात्रा का विस्तृत कार्यक्रम अब तक बीकानेर नहीं आया है। माना जा रहा है कि वो एक दिन के लिए बीकानेर आएंगे।
इस दिन बीकानेर आ सकते हैं सीएम भजनलाल
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment