राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश के सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रदूषण को लेकर गाडिय़ों और एसी में रहने वालों के लिए बड़ा बयान दिया है। सीएम भजनलाल शर्मा शनिवार को जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी में इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काईज कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे
उन्होंने कहा- हमें यह प्रण लेना होगा कि अगर मेरे घर में एक गाड़ी है तो मैं हर साल 10 से 15 पौधे लगाऊंगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा- प्रकृति के साथ हो रही छेड़छाड़ पर हमें चिंतन करने की जरूरत है। हमारे घरों में एसी लगे हैं, लेकिन कई लोग उसे कम टेंप्रेचर पर चलाते हैं। यह ठीक नहीं है। एसी सिर्फ ठंडक नहीं देता है बल्कि, उससे निकलने वाली गर्म हवा प्रदूषण भी करती है। हमें एयर कंडीशनर को 23-24 के टेम्प्रेचर पर चलाना चाहिए। ताकि हम खुद के शरीर को राहत देने के साथ पर्यावरण संरक्षण भी कर सकें।
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि अगर मेरे पास गाड़ी है तो मुझे यह प्रण लेना चाहिए कि मैं हर साल 10 से 15 पौधे लगाऊंगा। कुछ लोग मुझसे कहते हैं कि हमारे घर में पौधे लगाने के लिए जगह नहीं है तो मैं उनसे भी कहना चाहता हूं कि पौधे आप कहीं भी लगा सकते हैं। सार्वजनिक स्थानों पर आप पेड़-पौधे लगा सकते हैं।