cm bhajan lal राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। स्वतंत्रता दिवस से एक दिन सीएम भजनलाल शर्मा बीकानेर आ सकते हैं। स्वतंत्रता दिवस से एक दिन उनके बीकानेर आने का कार्यक्रम बनता हुए दिखाई दे रहा है। सूचना के साथ जिला प्रशासन और एजेंसिया अलर्ट हो गयी है और सीमावर्ती क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था में जुटी है। जानकरी के अनुसार सीएम भजनलाल शर्मा का सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला जाने का कार्यक्रम बन रहा है। मुख्यमंत्री बनने के बाद बीकानेर बॉर्डर पर उनका पहला दौरा होगा। इसे देखते हुए प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल 14 अगस्त को बीएसएफ की कोडेवाला सीमा चौकी का दौरा कर सकते हैं। उनके दौरे को देखते हुए सीमा चौकियों पर हलचल शुरू हो गई है। गुरुवार को कुछ सरकारी एजेंसियों ने बॉर्डर का दौरा भी किया है। सीएम का रूट चार्ट भी देखा जा रहा है। कोडेवाला बीएसएफ की आदर्श और महत्वपूर्ण पोस्ट है। इस अवसर पर वे ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बहादुरी से सीमा पर तैनात रहने वाले जवानों की हौसला अफजाई भी करेंगे। पिछले दिनों वे जैसलमेर बॉर्डर पर भी गए थे। हालांकि उनके बीकानेर बॉर्डर के दौरे की अधिकृत सूचना फिलहाल नहीं आई है।
