Cm Bhajanlal राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए सीएम भजनलाल शर्मा बीकानेर पहुंच गए है। हालांकि सीएम करीब एक घंटे देरी से पहुंचे। जहां पर भाजपा नेताओं,अधिकारियों ने सीएम का स्वागत किया । सीएम भजनलाल बीकानेर में करीब तीन घंटे तक रहेंगे। इस दौरान सीएम भजनलाल स्वामी केश्वानंद विश्वविद्यालय में कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
एयरपोर्ट पर पहुंचने पर सीएम का प्रशासन के आला अधिकारियों ने स्वागत किया। जिसके बाद भाजपा नेताओं ने सीएम का वेलकम किया। सीएम का कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित,भाजपा नेता सत्यप्रकाश आचार्य,युवा नेता देहात महामंत्री घनश्याम रामावत,प्रदीप उपाध्याय,भंवर जांगिड़ सहित अनेक लोगों ने स्वागत किया।