राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। रविवार को बीकानेर सहित प्रदेश के कई जिलों में जमकर इन्द्र देवता मेहरबान हुए है। जमकर हुई बारिश आफत बन गयी। कई जिलों में हालात असमान्य से हो रहे हे। जिसके चलते करीब एक दर्जन से अधिक जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। बीकानेर में रविवार को सुबह से बारिश शुरू हुई जो कि शाम तक जारी रही।
जिसके चलते मौसम ठंडा हो गया है। मौसम विभाग ने राज्य में तेज बारिश का दौर 27 अगस्त तक जारी रहने की संभावना जताई है। सोमवार को सिरोही, राजसमंद, उदयपुर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 13 जिलों में येलो अलर्ट है। जिनमें गंगानगर,हनुमानगढ़,चुरू,झुझुूनं,अलवर,नागौर,जोधपुर,पाली,जालेर,भीलवाड़ा,चितौडग़ढ़,प्रतापगढ़,डुगरपुर शामिल है।