HTML tutorial



]

शहर पर बादलों का डेरा,विभाग ने जारी किया अलर्ट















राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। गुरूवार को बीकानेर में बादलों का आवाजाही रही। जिसके चलते सूर्य देव का तेज आमदिनों के मुकाबले हल्का रहा। वहीं
शुक्रवार सुबह से ही शहर पर बादलों का डेरा है। अलसुबह से बादलों के कारण सुबह की शुरूआत भी देरी से शुरू हुई। मौसम बदला बदला सा है और शहर में हल्की ठंडी हवाएं भी जारी है। इसी बीच विभाग ने भी आज प्रदेश के कई जिलों बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने के साथ ही बारिश (मावठ) का दौर शुरू हो गया है। सीकर, अजमेर और उदयपुर में शुक्रवार सुबह बारिश हुई। वहीं बीती रात सीकर, (पुष्कर) अजमेर के अलावा जयपुर, पाली और जालोर में तेज बरसात हुई। मौसम विभाग ने शुक्रवार को राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में बारिश और कई जगह ओले गिरने की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने 15 जिलों में ऑरेंज, जबकि 16 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, अगले तीन दिन घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है।विभाग ने आज चुरू,सीकर,झुझुनूं,जयपुर,अलवर,दौसा,भरतपुर,धौलपुर,करौली,सवाई माधोपुर,बूदी,कोटा,टोंक,अजमेर,भ्भीलवाड़ा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं जैसलमेर और बाड़मेर को छोडकर येलो अलर्ट जारी किया है।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!