कपड़े की थैली मेरी सहेगी अभियान शुरू,प्लास्टिक मुक्त शहर का आव्हान

महावीर इंटरनेशनल द्वारा शुरू किया गया अभियान
रा.उ.मा. विद्यालय सुजानदेसर में वितरित किए कपड़े के थैले
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। महावीर इंटरनेशनल जनसेवार्थ- जनहितार्थ सेवा कार्यों के अंतर्गत अपने 50 वें वर्ष को गोल्डन जुबली वर्ष के रूप में मना रहा है। इसके तहत पर्यावरण जन जागृति अभियान महावीर इंटरनेशनल के चारों केन्द्र महावीर इंटरनेशनल बीकानेर, गंगाशहर, बीकाणा वीरा केन्द्र और गंगाणा वीरा केन्द्र द्वारा चलाया जा रहा है।
2 अक्टूबर बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती अवसर पर महावीर इंटरनेशनल केन्द्र के चारों केन्द्र की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुजानदेसर में पर्यावरण जन जागृति अभियान ‘सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बीकानेर संगोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य वक्ता महावीर इंटरनेशनल पर्यावरण संरक्षण के अंतरराष्ट्रीय निदेशक रविन्द्र जी जैन ने विद्यार्थियों को प्लास्टिक की थैलियां इस्तेमाल नहीं करने और अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई। इस मौके पर विद्यालय के बालक- बालिकाओं को संबोधित करते हुए जैन ने प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसान से अवगत कराया और कहा कि हमें जितना हो सके, प्लास्टिक की थैलियों का, बोतलों और अन्य वस्तुओं का दैनिक जीवन में कम से कम उपयोग करना चाहिए। यह पर्यावरण के लिए ही नहीं हम सबके लिए घातक है। घर से जब भी बाहर निकलें, साथ में कपड़े की थैली अवश्य रखें।

इसके अलावा दूध लेने के लिए भी जाएं तो घर से कोई बर्तन लेकर जाना चाहिए। आजकल सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बहुतायत से किया जा रहा है। हम चाहकर भी इन पर संपूर्ण नियंत्रण नहीं कर सकते। लेकिन, इनका इस्तेमाल के बाद संग्रहण कर उनका सही ढ़ंग से निस्तारण किया जा सकता है। इनके कम से कम इस्तेमाल से हम पर्यावरण संरक्षण में बहुत बड़ा योगदान दे सकते हैं। संगोष्ठी में कार्यक्रम प्रभारी उप निदेशक पर्यावरण भारती गहलोत, महावीर इंटरनेशनल बीकानेर के अध्यक्ष नरेन्द्र जी सुराणा, गंगाशहर अध्यक्ष टोडरमल जी चौपड़ा, गंगाणा वीरा केन्द्र अध्यक्ष रक्षा बोथरा, सचिव सरिता नाहटा, बीकाणा वीरा केन्द्र सचिव मिथिला भूरा, सदस्य त्रिलोकचंद जी बाफना, चन्द्र कुमार जी राखेचा, जेठमल जी नाहटा, प्रवीण जी मित्तल, सुरेश जी गुप्ता सहित समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को कपड़े के थैले वितरित किए गए। सभी उपस्थितजनों ने ‘कपड़े की थैली मेरी सहेलीÓ धरती मां का गला घोंटता, गौमाता का काल बना है, बंद करो भाई बंद करो, सिंगल यूज प्लास्टिक बंद करोÓ के नारे लगाए। सभी आगंतुको का आभार विद्यालय की प्रधानाचार्य अर्चना गुप्ता ने माना।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!