Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेशभर में छात्रसंघ चुनावों के बहाली की मांग का लेकर धरना,प्रदर्शन जारी है। इसी कड़ी में आज एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने डूंगर कॉलेज में प्रदर्शन किया। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत का पुतला जलाया और हाईवे को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को मौके से हटाने का प्रयास किया तो झड़प हो गयी।
जिसके बाद पुलिस ने सख्ती बरतते हुए एतिहात के तौर पर कई छात्र प्रतिनिधियों को हिरासत में लिया है। एबीवीपी से जुड़े छात्रों का कहना है कि लोकतंत्र में प्रदर्शन और चुनाव हमारा अधिकार है। ऐसे में हम प्रदेश सरकार से मांग करते है कि तुरंत प्रभाव से छात्रसंघ चुनावों को बहाल किया जावे। डूंगर कॉलेज के बाहर प्रदर्शन के दौरान कई बार पुलिसकर्मी और एबीवीपी के कार्यकर्ता आमने-सामने भी हुए।