HTML tutorial

अधिवक्ता की इस हरकत पर सीजेआई चंद्रचूड ने लगाई फटकार,कहा-कोर्ट का इंचार्ज में हूं,पढ़ें खबर




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। भारत के मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ के सामने एक बार फिर एक वकील ने ऐसी हरकत कर दी कि वकील को फटकार लगा दी। गुरुवार (3 अक्टूबर, 2024) को सीजेआई चंद्रचूड़ को पता चला कि एक वकील ने उनके लिखे हुए जजमेंट को कोर्ट मास्टर से क्रॉस-चेक किया। वकील ने सीजेआई चंद्रचूड़ को बताया था कि उन्होंने कोर्ट के जजमेंट को कोर्ट मास्टर से क्रॉस-चेक किया था। ये सुनते ही सीजेआई चंद्रचूड़ ने वकील की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने कहा, ‘आपकी हिम्मत कैसे हुई कोर्ट मास्टर से ये पूछने की कि मैंने जजमेंट में क्या लिखा कोर्ट मास्टर की डायरी में झांकने की आपने हिमाकत कैसे की। कल को तो आप मेरे घर पहुंच जाओगे और मेरे पर्सनल सेक्रटरी से पूछोगे कि मैं क्या कर रहा हूं।

 

इस पर वकील ने कहा कि कोर्ट मास्टर की डायरी से पता चला कि मध्यस्थ नियुक्त किया गया है। वकील की ये बात सुनकर सीजेआई चंद्रचूड़ ने कोर्ट मास्टर से पूछा कि उन्होंने वकील से कुछ बोला था क्या। कोर्ट मास्टर ने सीजेआई को कुछ बताया, जिस पर जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि लेकिन वह तो कुछ और बता रहे हैं। जज ने आगे कहा कि अंतिम आदेश वह होता है, जिस पर सीजेआई हस्ताक्षर करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी अजीब तरकीबें दोबारा न आजमाई जाएं।
सीजेआई चंद्रचूड़ ने वकील को यह भी याद दिलाया कि वह अभी चीफ जस्टिस हैं। उन्होंने वकील से कहा, मैं अभी मुख्य न्यायाधीश हूं हालांकि, कार्यकाल का ज्यादा समय नहीं बचा है, लेकिन अपने कार्यकाल के अंतिम दिन तक मैं कोर्ट का इंचार्ज हूं।

error: Content is protected !!