Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आज स्वर्गीय गोपालकृष्ण जोशी पूर्व विधायक बीकानेर पश्चिम की चतुर्थ पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन साले की होली पर किया गया ।श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए विजय आचार्य पूर्व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी शहर ने कहा कि गोपाल जोशी ने सदैव स्पष्ट राजनीति की। उन्होंने राजनीति में हमेशा सुचिता को बनाए रखा एवं मूल्य आधारित राजनीति करते थे । वह किसी भी परिस्थिति में अपनी बात बेबाक़ रखते थे। आज हमें उनके गुणों को आत्मसात करते हुए यह संकल्प लेना चाहिए की हम उनके बताए रास्ते पर चलें ।
इस अवसर पर शांति प्रसाद बिस्सा, विजय उपाध्याय, डॉक्टर जयशंकर गहलोत, जगदीश सोलंकी, शिव कुमार पांडिया, पुराना शहर मंडल पूर्व अध्यक्ष कमल आचार्य, श्रमिक नेता गौरी शंकर व्यास आदि ने भी अपने विचार रखे। सभा में किसान मोर्चा अध्यक्ष चंद्र मोहन जोशी, भाजपा जिला मंत्री सांगी लाल गहलोत एवं सर्व समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहें।श्रद्धांजलि सभा का संचालन गोकुल जोशी ने किया। धन्यवाद विजय मोहन जोशी ने दिया। बता दे कि डॉ. गोपाल कृष्ण जोशी बीकानेर से तीन बार विधायक रहें। कई कहानी और किस्से आज भी लोग याद करते है तो कहते है उनके जैसा कोई नहीं। बीकानेर की जनता में डॉ. जोशी बाऊसा के नाम से प्रसिद्ध थे और अपनी बेबाकी से हर किसी को दिल जीत लेते थे।
बाऊसा जैसा कोई नहीं,चतुर्थ पुण्यतिथि पर शहर के गणमान्य ने दी श्रद्धाजंलि-Bikaner News

Leave a Comment