जय श्री राम के उदघोष से गुंजा नापासर,भव्य हिन्दू धर्मयात्रा पर नागरिकों ने की पुष्पवर्षा

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम,उदघोष से वातावण गूंज उठा। भगवा झंडो व पताकाओं पर नाचते गाते उत्साह से हिन्दू नववर्ष व रामनवमी पर्व की खुशी मनाते युवाओं ने धर्मयात्रा निकाली। कस्बे के विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल तथा आम नागरिकों व युवाओं द्वारा इस भव्य हिन्दू धर्म यात्रा का आयोजन हुआ।

सुबह नो बजे से गांधी चौक में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी के मंदिर में पूजा अर्चना कर विशाल यात्रा भगवा पताकाओं के साथ डीजे पर नाचते गाते जय श्री राम के नारे लगाती रवाना हुई। गांधी चौक से राजकीय अस्पताल,पाबु जी मंदिर,हरिरामपुरा,बंगो के चौक से मुख्य बाजार होते हुए स्टेशन रोड़ से शिवालय पहुंची। जहां पर भव्य महाआरती के साथ सम्पन्न हुई। यात्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। मुख्य बाजार में नेताजी पार्क के पास कोल्ड ड्रिंक पिलाई गई। पुष्पवर्षा हुई,बाजार में तोलियासर भेरू जी मंदिर के आगे जेसीबी से शानदार पुष्प वर्षा की गई।

 

बाजार में धर्मयात्रा में शामिल युवा जमकर नाचे। जय श्री राम के नारे लगाए,पैदल बाइको पर,गाडिय़ों से सैंकड़ो युवा व नागरिक धर्मयात्रा में शामिल हुए। पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चाक चौबंद रही। थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार,हेड कांस्टेबल किशन सिंह सहित जाब्ता यात्रा के साथ साथ चलता रहा। लोगो ने एक दूसरे को हिन्दू नववर्ष व रामनवमी की बधाइयां दी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!