राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शहर में स्पॉ सेंटर में बिना अनुमति के विदेशी महिलाओं को रूकवाने की खबर सामने आयी है। घटना कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र के रानी बाजार पुल के पास की है। जहां पर एक स्पॉ सेंटर पर सीआईडी की विशेष टीम ने दबिश दी। मौके पर बिना अनुमति के रह रही दो विदेशी महिलाएं मिली है। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
रानीबाजार पुल के पास गोपाली सदन में इटालियन स्पॉ संचालित किया जा रहा है। सीआईडी जोन को वहां बिना अनुमति के विदेशी महिलाओं को रुकवाने की जानकारी मिली थी। सीआईडी विशेष शाखा की टीम स्पॉ सेंटर पहुंची तो वहां दो विदेशी महिलाएं रुकी हुई थीं। स्पॉ संचालक विशाल मेहता और गोपाली सदन मालिक विक्रांत गुप्ता ने विदेशी महिलाओं का ऑनलाइन सी फार्म भरकर सीआईडी जोन को सूचना नहीं दी थी। दोनों आरोपियों के खिलाफ विदेशी अधिनियम 1946 में कोटगेट पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।