Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में दो दिनों तक हुई पतंगबाजी के बीच चाइनीज मांझे ने जमकर कहर बरपाया। शहर में करीब डेढ़ दर्जन लोग चाइनीज मांझे की चपेट में आ गए और घायल हो गए। किसी का गला कट गया तो किसी के नाम पर कट लग गया। पुरे शहर में चाइनीज मांझा खुलकर बिका लेकिन इसकी भनक तक जिला प्रशासन को नहीं लगी। जिसके चलते कई लोग नए दिन हॉस्पीटल के चक्कर निकालते नजर आए। कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए है।
इस सम्बंध में सामाजिक कार्यकर्ता करण सारस्वत ने बताया कि अक्षय तृतीया की शाम को वह चौखुंटी पुलिया से गुजर रहा था। इसी दौरान एक व्यक्ति के नाक को चाइनीज मंझे ने अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते वह मौके पर ही लहुलुहान हो गया। जिसे अस्पताल पहुंचाया और इलाज शुरू करवाया। ऐसे अनेक हादसे आज चाइनीज मांझे के कारण हुए।