HTML tutorial



]

बीकानेर के लिए मुख्यमंत्री ने की ये घोषणाएं,कोटगेट और सांखला फाटक की समस्या का भी होगा समाधान















राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा करते हुए अनेक घोषणाएं की। इनमें बीकानेर से संबंधित कई घोषणाएं भी शामिल हैं। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने इन पर प्रसन्नता जताई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा दी गई सौगातें बीकानेर के लिए बेहद उपयोगी साबित होंगी। उन्होंने बताया कि गत दिनों जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान इन सभी बिंदुओं पर चर्चा करते हुए प्रस्ताव भिजवाए गए थे। मुख्यमंत्री द्वारा बीकानेर का विशेष ध्यान रखते हुए इनकी स्वीकृति दी गई है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री घोषणा से कोटगेट और रेलवे फाटक की समस्या का स्थाई समाधान होगा। जल्दी ही बीकानेर विकास प्राधिकरण का कार्यालय भवन बनाया जाएगा। यह शहर के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि नापासर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला अस्पताल के रूप में क्रमोन्नत करने से कस्बे वासियों को और अधिक बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी।

मुख्यमंत्री ने की यह घोषणाएं
सांखला फाटक रेलवे क्रॉसिंग के समीप रेलवे अंडरपास और कोटगेट फाटक पर रेलवे अंडर ब्रिज बनाने के लिए 35 करोड रुपए प्रस्तावित किए गए।
म्यूजियम जंक्शन पर फ्लाई ओवर की डीपीआर बनाई जाएगी इसके लिए एक करोड रुपए का प्रावधान रखा गया है।
कोठारी अस्पताल से बाबूलाल फाटक और रेलवे ब्रिज होते हुए एमएस कॉलेज के मुख्य नाले तक नाला निर्माण करवाया जाएगा।
नापासर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को क्रमोन्नति करते हुए उप जिला स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाएगा।
बीकानेर विकास प्राधिकरण कार्यालय भवन बनाए जाने की स्वीकृति दी गई।
बीकानेर में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल सहित प्रदेश में विभिन्न निर्माण कार्यों और आधारभूत संरचना सुधार के लिए 65 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
चक 273 आरडी नाथवाना, लूणकरणसर आरयूबी निर्माण के लिए 9.50 करोड़ की स्वीकृति।

मंत्रालयिक निदेशालय की घोषणा पर जताई प्रसन्नता
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने मंत्रालयिक कार्मिकों के लिए मंत्रालयिक निदेशालय स्थापित करने, खेलों के विकास के लिए खेल निदेशालय की घोषणा करने, सभी नए जिलों में मिनी सचिवालय तथा जयपुर में राज्य स्तरीय कार्यालय के लिए ऑफिस कॉम्प्लेक्स बनाने, पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना प्रारंभ करने के साथ राजस्थान डिजिटल मिशन की घोषणा पर प्रसन्नता जताई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाएं सभी क्षेत्रों के लिए उपयोग की साबित होंगी। उन्होंने लखपति दीदी, ड्रोन दीदी, सोलर दीदी, बैंक, कृषि और पशु सखी आदि को उत्कृष्ट कार्य करने के फलस्वरुप ब्लॉक स्तर पर सम्मानित करने तथा इन्हें टैबलेट देने की घोषणा पर भी खुशी जताई है।

Join WhatsApp Group Join Now

More Reading

Post navigation

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!