राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। फर्जी बीएसएफ अधिकारी बनकर हजारों की ठगी की खबर सामने आयी है। घटना चुरू की है। जहां पर नया बास के निवासी डॉ. एमएल श्यामसुखा को एक व्यक्ति ने खुद को बीएसएफ अधिकारी बताते हुए फोन किया। उसने कहा कि बीएसएफ में नई भर्तियां हो रही हैं और करीब 250 जवानों का मेडिकल टेस्ट कराना है।
ठग ने डॉक्टर से मेडिकल टेस्ट की फीस के बारे में पूछा और फिर अग्रिम भुगतान के लिए एक लिंक भेजा। डॉक्टर के लिंक पर जानकारी भरते ही उनके बैंक खाते से 50 हजार रुपए निकल गए। पीडि़त डॉक्टर ने साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस अधीक्षक से भी मुलाकात की है।