HTML tutorial

व्हाट्सअप की चैटिंग होगी और भी मजेदार,रहेगी सुरक्षा भी,करें ये काम





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दुनियाभर में तेजी से बढ़ती डिजीटल कं्राति लगातार नए-नए तरीके इजाद कर रही है। जो कि इस आधुनिक दुनिया को और भी रोमांच के साथ-साथ परेशानिया भी उत्पन्न कर रही है। ऐसे में व्हाट्सअप पर मौजूद कई छोटे-छोटे ट्रिक से आप अपनी सुरक्षा के साथ चैटिंग को मजेदार बना सकते हैं।
मैसेज को बोल्ड, इटैलिक या स्ट्राइकथ्रू बनाना
अपने दोस्तों को प्रभावशाली मैसेज भेजने के लिए, आप व्हाट्सअप में टेक्स्ट को बोल्ड, इटैलिक, या स्ट्राइकथू्र बना सकते हैं. इसके लिए:
बोल्ड टेक्स्ट के लिए, टेक्स्ट को * (स्टार) से घेरें, जैसे: हैलो
्रहैलो के आगे और पीछे स्टार लगा दे तो बोल्ड हो जाएगा।वहीं अगर शब्दों की संख्या ज्यादा हो तो हर शब्द के बीच में डेस लगाते जाए और लाइन खत्म होने पर स्टार लगा देने से वो पुरी लाइन बोल्ड हो जाएगी।
लास्ट सीन और प्रोफाइल फोटो को हाइड करना
अगर आप अपनी प्राइवेसी को बढ़ाना चाहते हैं, तो आप अपने लास्ट सीन, प्रोफाइल फोटो, और स्टेटस को केवल चुनिंदा लोगों से साझा कर सकते हैं। इसके लिए सेटिंग्स में जाकर “प्राइवेसी” ऑप्शन में बदलाव कर सकते है। इससे आप चुन सकते हैं कि कौन आपकी जानकारी देख सकता है और कौन नहीं।

स्टार मैसेज के जरिए खास मैसेज सेव करना
यदि आपको किसी खास मैसेज को बाद में ढूंढने में दिक्कत होती है, तो आप उस मैसेज को स्टार कर सकते हैं। मैसेज पर लंबा टैप कर उसे “स्टार” करें. बाद में “स्टार मैसेज” ऑप्शन से उसे जल्दी ढूंढ सकते हैं।

ऑटोमेटिक रिप्लाई सेट करना
अगर आप हमेशा व्हाट्सअप का इस्तेमाल नहीं कर सकते तो “ऑटो रिप्लाई” का उपयोग कर सकते हैं हालांकि ये फीचर मुख्यत: व्हाटसअप बिजनेस में मिलता है, लेकिन आप थर्ड-पार्टी ऐप्स का भी सहारा ले सकते हैं। इससे जरूरी मैसेज का उत्तर अपने आप भेजा जा सकता है।

लॉक चैट
अब आप अपनी प्राइवेसी के लिए चैट को लॉक् कर सकते हैं। चिन्हित किए गए सभी चैट लॉक के साथ-साथ हाइड भी कर सकते हैं। जिसके बाद लॉक की गई चैट को कोई नहीं देख पाएगा।
वहीं दूसरी ओर स्टेटस को लेकर भी नया फीचर आया है कि आप जिससे ज्यादा चैट करेंगे। उसका व्हाट्सअप स्टेटस सबसे आगे दिखाई देने लगेगा।

error: Content is protected !!