राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। नाबालिग मासूम बच्चियों के साथ हैवानियत का प्रयास करने की खबर सामने आई है। घटना डूंगरगढ़ थाना क्षेत्र से जुड़ी है। जहाँ पर 8 व 9 साल की मासूम बालिकाओं के साथ शर्मनाक हरकत व दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज हुआ है।
जानकारी के अनुसार दोनों नाबालिग बालिकाओं के अभिभावक ने एक मंदिर में पुजा करने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी बच्ची ननिहाल गई थी जहां अपनी मौसी की बेटी बहन के साथ शौच के लिए बाहर गई थी। लौटते हुए उनके पांव में चप्पल नहीं थी और नई चप्पल देने के बहाने आरोपी उसे पास के होटल में ले गया।
जहां उनके साथ बदसलूकी करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। पुलिस ने मामले की गंभीरता देखते हुए आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
Leave a Comment