राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। एटीएम बदलकर पैसे निकालने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में दावा निवासी मनोहरलाल ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 5 अप्रैल 2025 से 6 अप्रैल 2025 के बीच की है। प्रार्थी ने बताया कि वह एटीएम से पैसे निकालने के लिए गया हुआ था। जहां पर तकनीकी समस्या के कारण पैसे नहंी निकले तो पास खड़े व्यक्ति ने एटीएम से 500 रूपए निकालकर दे दिए। इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने उसका एटीएम बदल लिया। जिसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने उसे खाते से 72 हजार रूपए निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।