राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। भारत-पाकिस्तान के बीच आईसीसी चैपिंयन ट्रॉफी के मैच को लेकर आज आखिर सहमति बन गयी है। भारत के सभी मैच यूएई में होंगेे। ऐसे में अगर भारत पाकिस्तान का मैच हेाता है तो वह भी यूएई में ही होगा।
आज आईसीसी ने कन्फर्म कर दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में ही होगी। पाकिस्तान भी 2 देशों में होस्टिंग के लिए मान गया। भारत और पाकिस्तान के बीच गु्रप मैच दुबई में होगा। यूएई में ही भारत अपने सभी मैच खेलेगा, यहां 2 नॉकआउट मैच भी होंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होनी है, टूर्नामेंट का डिटेल्ड शेड्यूल जल्द ही जारी किया जा सकता है।8 टीमों के बीच 15 मैच का टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक चलना है, हालांकि ऑफिशियल शेड्यूल अब तक रिलीज नहीं किया गया है। भारत अपने तीनों ग्रुप स्टेज मैच यूएई में खेलेगा। यहां एक सेमीफाइनल और फाइनल भी खेला जाएगा। जबकि टूर्नामेंट के बाकी 10 मैच पाकिस्तान में होंगे। पीसीबी ने मीटिंग में 4-5 मांगें रखीं, लेकिन आईसीसी ने ज्यादातर मांगों को ठुकरा दिया।
पीसीबी ने यह भी डिमांड रखी कि अगर भारत न्यूट्रल वेन्यू पर ही खेलना चाहता है तो पाकिस्तान को उसके गु्रप से अलग कर दिया जाए। ताकि पाकिस्तान अपने सभी ग्रुप मैच होम ग्राउंड पर ही खेले, लेकिन आईसीसी और बीसीसीआई के साथ ब्रॉडकास्टर्स ने भी उनकी इस मांग का विरोध कर दिया, क्योंकि किसी भी टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान मैच ब्लॉकबस्टर इवेंट की तरह रहता है। चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमें 1 मार्च को दुबई में भिड़ सकती हैं।
Leave a Comment