Bikaner News टैफिक पुलिस का विशेष अभियान
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में वाहनों की चोरियों और अपराध पर लगाने के लिए बीकानेर पुलिस का अभियान जारी है। जो कि लगातार गति पकड़ रहा है। बीकानेर यातायात पुलिस ने एक नई रणनीति लागू की है। हर शाम तीन घंटे की विशेष नाकाबंदी की जा रही है। नियम तोडने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। ट्रेफिक थानाधिकारी नरेश निर्वाण की टीम लगातार विशेष अभियान के तहत नाकाबंदी कर कार्रवाई कर रही है।
लगातार तीन घंटे तक नाकाबंदी जारी है। आज ट्रेफिक पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की गयी। पुलिस टीमों ने तेज गति के 843 वाहनों के चालान काटे गए। वहीं शराब पीकर वाहन चलाने वाले 17,क्षमता से अधिक सवारी के 344,गाटर लगी गाड़ी के 42,ब्लेक फिल्म के 298,प्रेशर होर्न के 13 चालान किए गए है। वहीं बिना नंबरी 86 वाहन सीज किए गए साथ ही बीच सड़क गाड़ी पर सवारी बिठाने वाले 13 और बुलेट गाडिय़ों में मॉडिफाइड साइलेंसर के 23 वाहनों को सीज किया गया है। टेफिक पुलिस ने एक दिन में कुल 1679 वाहनों के खिलाफ कार्रवाइ्र्र की।