ईरान और इजराइल के बीच सीजफायर का एलान,ट्रंप बोले-प्लीज इसे ना तोड़े

राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। ईरान और इजराइल के बीच लगातार संघर्ष को लेकर अब भी संस्पेंस जारी है। सीजफायर के एलान के बाद भी लगातार वार-पलटवार जारी है। जहां पर अब दोनो देशों के बीच सीजफायर का एलान हो गया है हालांकि इसके बाद भी हमले हुए है। ईरान की सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है। बयान में कहा गया कि ईरान दुश्मन को पछताने और हार मानने के लिए मजबूर किया।

 

इजराइल के सीजफायर मानने के बावजूद ईरान ने हमला कर दिया है। इससे पहले इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमले रोकने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि इजराइली सेना का मकसद पूरा हो चुका है। यह फैसला उस वक्त आया, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दोनों देशों से युद्ध रोकने की अपील की थी।

 

डोनाल्ड ट्रम्प ने जंग के 12वें दिन सीजफायर का ऐलान किया और कहा कि यह अगले 6 घंटे में लागू हो जाएगा। तय समय पूरा होने पर उन्होंने एक और पोस्ट किया और लिखा अभी से सीजफायर लागू होता है, प्लीज इसे न तोड़ें। वहीं दोनो देशों के बीच अब भी एक-दूसरे पर हमले किए जा रहे हैं हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!