कड़ी से कड़ी जोड़ किया मामले का पर्दाफाश,सीसीटीवी खंगाले और दबोचा चोरों को,चोरी का माल लेने वाले कबाड़ी भी चढ़े हत्थे

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। रेलवे के लाखों कॉपर चोरी होने के ममले में आरपीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। आरपीएम ने ब्लाइंड मामले को करीब एक सप्ताह में लगभग सुलझा दिया है। आज आरपीएम की टीम ने कबाडिय़ों के दबिश देकर कई कबाडिय़ों को अपनी हिरासत में लिया है।
यह हैे मामला- दरअसल 31 अक्टूबर को रेलवे के संज्ञान में आया कि स्टोर से माल गायब हो रहा है। जिस पर रेलवे की और से अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। जानकारी के अनुसार स्टोर में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की कमी और पीछे की दीवार टूटी हालात में होने के चलते चोरों ने इसमें सेंधमारी की ओर करीब दो महीन तक सेंधमारी करते रहे। चोरों ने स्टोर से रेलवे की संपति को नुकसान पहुंचाते हुए लाखों का माला पार कर लिया। जानकारी के अनुसार करीब 17 लाख का माल पार किया गया है। जिसके बाद आरपीएफ ने इस सम्बंध में जांच शुरू की।

कार्रवाइ-इस सम्बंध में आरपीएफ के निरीक्षक सुभाष विश्नोई ने बताया कि आरपीएफ आईजी ज्योति,मंडल सुरक्षा आयुक्त संजय चीसा के निर्देशन में जांच शुरू की गयी। उस समय किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं होने के चलते सर्वप्रथम साइबर टीम की मदद ली गयी। साइबर टीम के सहयोग से शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। जिसके बाद कुछ संदिग्धों को चिन्हित किया गया।

 

विश्रोई ने बताया कि इस सम्बंध में पांच नवम्बर को कालु उर्फ राजु से पुछताछ की गयी। जिसमें कालु की निशानदेही पर कई और लोगों को चिन्हित किया गया। विश्रोई ने बताया कि आरपीएफ की टीम ने इसके बाद धर्माराम और सोहनलाल को दबोचा गया जो कि रेलवे माल पार कर रहे थे। जिनसे पुछताछ में चोरी का माल खरीदने वालों के बारे में जानकारी जुटाई गयी। जांच में परते खुलने के बाद जेल से कबाड़ी अशरफ को प्रोडेक्शन वारंट पर लाया गया। इसी के तहत आज पूगल रोड़ पर दबिश देकर एक कबाड़ी के खोखे में तलाशी ली गयी।

विश्रोई ने बताया कि रेलवे से माल करने के मामले में एक कबाड़ी और खुर्शीद से पुछताछ की जा रही है। कार्रवाई करने वाली और सहयोग करने वालों में आईजी आरपीएफ ज्योति,मंडल सुरक्षा आयुक्त संजय चीसा,निरीक्षक राजकुमार, रणवीर, एसआई अजय,प्रवीण,रवि,हैड कांस्टेबल ताराचंद, साइबर एक्सपर्ट हेड कांस्टेबल  धैरूराम,किशोर कुमार,कांस्टेबल श्यामाराम,सुरेश,छेलुदान का सहयोग रहा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!