Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में पतंगबाजी जारी है। कल स्थापना दिवस और आज अक्षय तृतीया पर अलसुबह से ही छतों पर पतंगबाजी का क्रेज है। इसी बीच आपको आगाह किया जाता है कि आंनद और मस्ती के इस पर्व में खुद सावधान रहे और अलर्ट रहते हुए पतंगबाजी करें।
प्रतिबंध के बावजूद भी बाजार में चाइनीज मांझे के सौदागरों ने खुलेआम खतरों को न्यौता देते हुए मांझा बेचा। प्रशासन की कई सूचनाओं के बाद भी चाइनीज मांझा बेचने वालों पर कोई फर्क नहीं पड़ा। बीकानेर में चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध के बावजूद बिक्री और उपयोग खुलेआम जारी है। मंगलवार सुबह एक युवक मांझे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना ने जिला प्रशासन, नगर निगम और जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। शहर में चाइनीज मांझे के लगातार बढ़ते खतरे के बावजूद जिला प्रशासन, नगर निगम और जनप्रतिनिधियों की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में चाइनीज मांझा बेचने वालों के हौसले बुलंद हो गए है। बीकानेर के अनेक स्थानों पर लोग इसकी चपेट में आए है। ऐसे में आप सावधान रहे और सतर्कता के साथ पतंगबाजी करें सड़क पर निकले तो भी ध्यान रखें।

Leave a Comment