HTML tutorial

सावधान: बिना लाइसेंस पटाखें रखना है दुर्घटना के साथ मुसीबत को न्यौता,बीकानेर में 6 पर मुकदमा दर्ज





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दीपों के पर्व पर पटाखों की बिक्री जमकर हो रही है। बीकानेर शहर में करीब 400 लाइसेंस पटाखों की बिक्री के लिए दिए गए है। जिसके चलते इस बार पटाखों की दुकानें अधिक दिखाई दे रही है। आमजन के मन में भी सवाल है कि आखिर अचानक शहर में पटाखों की दुकानों में बढ़ोतरी कैसे हुई है। वहीं दूसरी और बिना लाइसेंस और मान्यता के पटाखों की बिक्री की जा रही है। जो कि दुर्घटना के साथ मुसीबत को न्यौता देने जैसी है। बीकानेर पुलिस ने ऐसे लोगों पर सख्ती शुरू कर दी है। बीते 24 घंटे में बीकानेर पुलिस ने 6 लोगों पर ऐसे मुकदमें दर्ज किए है। जो कि लाइसेंस के बिना पटाखों बेच रहे थे या फिर स्टॉक किया हुआ था। जिनमें चार मुकदमें बज्जू क्षेत्र में तो दो महाजन क्षेत्र में दर्ज किए गए है।

 

error: Content is protected !!