सावधान: छोटी सी लापरवाही से हो सकता है नुकसान,पुलिस ने जारी की एडवाइजरी-Rajasthan News

Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। तेजी से बदलती दुनिया में हर काम अब मोबाइल और ऑनलाइन हो रहा है। जिसके चलते डिजीटल भुगतान में भी तेजी आयी है। डिजीटल भुगतान के चलते साइबर भी लगातार सक्रिय है और कुछ ही सैकड़ों में लोगों के खातों से पैसे निकाले जा रहे है। डिजिटल भुगतान के समय साइबर ठगी से बचने के लिए राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने एडवाइजरी जारी की है। पुलिस महानिरीक्षक साइबर क्राइम शरत कविराज ने बताया कि यूपीआई से लेन देन में जल्दबाजी या छोटी सी गलती कई बार भारी पड़ सकती है, लेकिन पैसा गलत नंबर पर चला जाए तो घबराएं नहीं। ऐसे लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। जिसके अनुसार:

तत्काल हेल्पलाइन पर शिकायत: सबसे पहले हेल्पलाइन नंबर 18001201740 पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं।
अपने बैंक से संपर्क: शिकायत दर्ज करने के बाद बिना देर किए अपने बैंक जाएं। वहां आपको एक खास फॉर्म भरना होगा, जिसमें आपको गलत लेनदेन से जुड़ी सारी जानकारी देनी होगी।
मैसेज संभाल कर रखें: गलत पेमेंट होने पर आपके फोन पर जो मैसेज आता है, उसे डिलीट न करें। इस मैसेज का एक स्क्रीनशॉट लें और उसका प्रिंट आउट निकलवाकर बैंक में जमा करवाएंं।

पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा निर्देशों के अनुसार यदि गलती से गलत खाते में पैसे चले जाते हैं तो इसकी शिकायत भुगतान होने के तीन दिन के भीतर करनी अनिवार्य है। इसलिए समय पर कार्रवाई करना बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि गोपनीय जानकारी कभी साझा न करें (बैंक खाता संख्या, कार्ड नंबर, सीवीवी, पिन, ओटीपी या इंटरनेट बैंकिंग का कोई भी विवरण कभी भी किसी के साथ साझा न करें)। बैंक या कोई भी विश्वसनीय संस्था आपसे ऐसी जानकारी फोन पर नहीं मांगती।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!