राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अपनी कार्यशैली से हमेशा में रहने वाले निर्देलीय विधायक एक बार फिर विवादों में आ गए है। शिव से निर्दलीय विधायक रविन्द्र ङ्क्षसह भाटी पर एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। विधायक बनने से लेकर अब तक भाटी पर तीन मुकदमें दर्ज किए जा चुके हैं।
भारतीय राष्ट्रीय सौर ऊर्जा महासंघ का आरोप है कि जिले में करीब 8500 करोड़ के सोलर प्रोजेक्ट्स में भाटी अड़चनें पैदा कर रहे हैं।
इन तमाम आरोपों के बीच भाटी से मीडिया ने बातचीत की। भाटी ने कहा कि मुकदमों से मेरा हौसला पस्त होने वाला नहीं है। मैं किसान और अन्याय के खिलाफ लड़ता रहा हूं, आगे भी लड़ता रहूंगा। इसके लिए मुझे जेल जाना पड़ेगा तो भी मैं जाने के लिए तैयार हूं। मुकदमे राजनीति में मेडल हैं। कंपनियां करोड़ों का मुनाफा कमाएगी, लेकिन किसानों को मामूली मुआवजा देंगी, यह बर्दाश्त नहीं है। शिव थाने में दर्ज मामले में जल्द कोर्ट की शरण लेंगे। कानूनी जो भी मदद होगी, लेंगे। बता दे कि विधायक भाटी लगातार किसानों के मुआवजे,खेजड़ी के वृक्षों को सरंक्षित करने सहित तमाम मुद्दों को लेकर खुलकर अपनी बात रखते है।
मुकदमें तो राजनीति में मेडल है,विधायक भाटी बोले-किसानों के लिए जेल जाने को तैयार हूं
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment