HTML tutorial



]

महिला की मौत का मामला,क्लिनिक सीज,शव लेने से इंकार,कमेटी गठित















राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। महिला की मौत के मामले में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है। परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर धरना लगा दिया है। परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया है। बता दे कि आज वार्ड 11 में रहने वाली तुलछी देवी पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल पहुंची थी।

 

जहां पर निजी क्लिनिक द्वारा उसे इंजेक्शन लगाया गया। जिसके कुछ देर बाद वो बेहोश हो गई। परिजनों ने शिकायत की तो इंजेक्शन लगाने वाले मनीराम ने कहा कि दो घंटे तक नींद आएगी। इसके बाद जाग जाएगी। परेशान परिजन महिला को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। अब परिजनों का आरोप है कि जिस निजी क्लिनिक से इंजेक्शन लगवाया था, वो बिना मान्यता प्राप्त है।

 

इस बीच सीएमएचओ ने पूरे मामले को लेकर जांच कमेटी का गठन किया है। सीएमएचओ पुखराज साध ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। जांच के लिए बीकानेर दवा भंडार के प्रभारी डॉ. नवल गुप्ता की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। जिसमें डॉ. रमेश कुमार गुप्ता और डॉ. विभय तंवर को सदस्य के रूप में जांच कमेटी में शामिल किया गया है। दूसरी तरफ क्लिनिक को सीज कर दिया गया है।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!