राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कल जामसर के रिको खारा में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर देने के मामले में अब तक प्रदर्शन जारी है। युवक की हत्या को लेकर आज सुबह से ही मोर्चरी के बाहर धरना जारी है। इसी बीच म्युजिमय सर्किल पर युवा पहुंच गए और टायर जलाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान काफी देर तक हाईवे जाम रहा। शव लेने को कई दौर की वार्ता के बाद भी सहमति नहीं बन पाई है।
बता दे कि जामसर के रिको खारा में प्लास्टर की फैक्ट्री में कालासर निवासी नरेन्द्र ङ्क्षसह का शव मिला था। जिसके बाद से ही प्रदर्शन जारी है। रविवार को दिनभर फैक्ट्री में धरना चला। जिसके बाद देर शाम को जामसर थानाधिकारी रवि मीणा को लाइन हाजिर किया गया और शव को पीबीएम ले जाने की सहमति बन गयी।