You are currently viewing चुनावी रंजिश में बुजुर्ग की हत्या का मामला,दो सग्गे भाईयों को आजीवन कारावास की सजा-Bikaner News 

चुनावी रंजिश में बुजुर्ग की हत्या का मामला,दो सग्गे भाईयों को आजीवन कारावास की सजा-Bikaner News 

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। चुनावी रंजिश के चलते बुजुर्ग की हत्या करने के मामले में न्यायालय ने आरोपियों को दोषी मानते हुए सजा का एलान किया है। मामला गजनेर पुलिस थाना क्षेत्र के चानी गांव से जुड़ा है। जहंा पर पांच साल पहले चुनावी रंजिश में बुजुर्ग की हत्या कर दी गयी थी। बुजुर्ग की हत्या के अभियुक्त दो सगे भाइयों को आजीवन कारावास से दंडित किया गया है। यह सजा न्यायालय अपर सेशन न्यायाधीश संख्या पांच के पीठासीन अधिकारी अनुभव सिडाना ने सुनाई है। अभियुक्तों पर एक लाख 65 हजार-एक लाख 65 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है। अर्थदंड जमा नहीं कराने पर एक साल का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

 

प्रकरण के अनुसार, न्यायालय ने चानी निवासी नारायण राम व धन्नाराम को बुजुर्ग आसुराम की हत्या का दोषी करार दिया। न्यायाधीश ने दोनों अभियुक्तों को भादंसं की धारा 302 में आजीवन कारावास व एक-एक लाख रुपए का जुर्माना, धारा 449 में सात साल का कठोर कारावास व 50-50 हजार का जुर्माना,धारा 506 में दो साल का कारावास व दस हजार रुपए का जुर्माना, धारा 323 में एक साल का कारावास व पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। अभियुक्तों की सभी सजाएं साथ-साथ चलेगी। अपर लोक अभियोजक शिवशंकर स्वामी ने बताया कि न्यायालय में 14 गवाहों के बयान करवाए गए, वहीं 20 दस्तावेज प्रदर्शित किए गए।

 

यह है मामला
चानी गांव निवासी कमला देवी ने गजनेर थाने में नारायण राम व धन्नाराम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया। उसने बताया कि 30 सितंबर, 20 को रात करीब साढ़े ग्यारह बजे धन्नाराम आया और सरपंच चुनाव में अपने प्रत्याशी को वोट देने की बात कही और धमकाने भी लगा। देख लेने की धमकी देकर चला गया। इसके कुछ देर बाद आरोपी धन्नाराम अपने भाई नारायण राम व मां नैनू के साथ हथियार लेकर आया और आसूराम पर हमला कर दिया। परिवादी का दोहिता रामकिशन, पोता ब्रह्मदेव व पुत्रवधु कांता बचाने आई, तो उसके साथ भी मारपीट की। ग्रामीण दौड़े, तो आरोपी वहां से भाग गए। आसूराम को घायलावस्था में पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।