राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के जेल से दिए गए दो इंटरव्यु को लेकर अब बड़ा खुलासा हुआ है। इस सम्बंध में अब जयपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है। शुक्रवार को लालकोठी थाने में इस सम्बंध में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस सम्बंध में पंजाब एसआईटी की टीम ने जांच के बाद सबूत दिए हैं कि जयपुर सेंट्रल जेल में रहते हुए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू हुआ था। जूम ऐप के जरिए एक टीवी चैनल से जुड़कर लॉरेंस ने इंटरव्यू दिया था। मामले की जांच कर रही एसआईटी टीम ने राजस्थान पुलिस को इसके सबूत दिए हैं। जानकारी के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई के जेल में बंद रहने के दौरान एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया था। इंटरव्यू को लेकर पंजाब पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की गई थीं। कोर्ट के आदेश पर पहली एफआईआर दिसम्बर-2023 में और दूसरी एफआईआर जनवरी-2024 में दर्ज की गई थी। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने मामले में जांच पंजाब स्पेशल डीजीपी ह्यूमन राइट्स प्रबोध कुमार की अध्यक्षता वाली एसआईटी को सौंपी थी। दरअसल, मार्च 2023 में लॉरेंस के 2 इंटरव्यू सामने आए थे। लॉरेंस उस समय 21 दिन जयपुर पुलिस की कस्टडी था। एसआईटी ने इस मामले की सुनवाई के दौरान पंजाब हाई कोर्ट में दो में से एक इंटरव्यू राजस्थान की किसी जेल से होने की बात कही थी।
गैंगस्टर लॉरेंस के इंटरव्यु का मामला,जूम ऐप के जरिये प्रदेश की इस जेल से दिया था इंटरव्यु,पढ़ें खबर
