राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अलसुबह सड़क किनारे मिले शव के मामले में अब पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया हे। दरअसल आज सुबह श्रीडूंगरगढ़ के रीडी-बाना गांव के बीच बने पावर हाउस के पास सड़क किनारे एक शव मिला था। जिसको लेकर अब परिजनों ने हत्या की आंशका जताते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। परिजनों ने रीड़ी निवासी एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मृतक के भाई छोटूराम ने आरोपी जेठाराम के खिलाफ अपने भाई को साथ ले जाने एवं हत्या कर शव को सड़क पर गिरा देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है, जिसकी जांच सीओ निकेत कुमार कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस की टीमे लगी हुई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सड़क किनारे मिले शव का मामला,परिजनों ने जताई हत्या की आंशका
