राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शाकीद्वीपीय समाज द्वारा कैरम प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। आयोजन समिति के राजेश शर्मा ने बताया कि स्व. श्री गंगादासजी सेवग की पुण्य स्मृति में शाकद्वीपीय समाज व मारवाड़ी ग्रुप द्वारा कैरम प्रतियोगिता 2024 का आगाज 20 सितंबर से स्थानीय सेवगो की बगेची में होगा। इस प्रतियोगिता का आयोजन कुल 5 गु्रप में किया जाएगा। समिति के जेनेद्र शर्मा ने बताया कि सभी मैच शाम को 7 बजे बाद खेले जाएंगे। इस प्रतियोगिता की विशेष बात यह है कि इसमें महिलाए और बालिकाएं भी शामिल है। शिवरत्न ने बताया की इसमें आयु सीमा के आधार पर अलग अलग ग्रुप बनाए गए है। सभी गु्रप में विजेता और उपविजेता को पुरस्कार दिया जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 सितम्बर 2024 तय की गई हैं। प्रतियोगिता में राजेश शर्मा द्वारा दिलीप,गणेश,मोहित,सौरभ,निलेश,तेजेश आदि को अपनी अपनी जिमेदारी दी गई है।
