HTML tutorial


]

प्रयागराज से लौट रही कार टकराई चेंबर से,6 को किया पीबीएम रैफर




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार सीमेंटेड चेंबर से टकरा गयी। जिसके चलते आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम रैफर किया गया है। घटना चुरू के रतनगढ़ के हुडेरा फांटे के पास की है। जहां पर श्रद्धालुओं की कार अचानक सड़क किनारे सीमेंटेड चेंबर से टकरा गयी। जिससे कार आगे से बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गयी। हादसे में कार में सवार सभी छह लोग घायल हो गए। घायलों को पहले रतनगढ़ के जालान अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने के कारण सभी को बीकानेर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार घायलों में योगेश ठठेरा, रिंकू देवी, भव्या, नीलकमल, नव्या और सरदारशहर के प्रकाश भोजक शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, सभी लोग प्रयागराज में कुंभ स्नान करके सरदारशहर स्थित अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। रास्ते में चालक को नींद की झपकी आ गई। इससे कार बेकाबू होकर सड़क किनारे बने सीमेंटेड चेम्बर से टकरा गई।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!